मन तगड़ा करलो, तन झगड़ा नहीं करेगा।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं..
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए “लक्ष्य” मिले या “अनुभव” दोनों ही अमूल्य है!
तकलीफ
अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से हैं.
मिट्टी के बने है जनाब, घमंड जँचता नही हम पर…
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते, बस साबित होने में वक्त लगता है।
तकलीफ अकेलेपन से नहीं अंदर के शोर से हैं..
जीने को ज़िंदगी मिली थी, आप है कि आंसू पीने में गुज़ार रहे हो
“हार”
तो वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।
मेरी बदतमीजियां तो जग ज़ाहिर है, लेकिन;
शरीफो के शराफत के, निशां क्यों नही मिलते!
गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है
सार्वजनिक रूप से कि गई आलोचना
अपमान में बदल जाती है, और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।