Save water Hindi Quotes

 तुम मुझे

जल दो

मैं तुम्हे

जीवन दुंगा.

जब तक जल सुरक्षित है, तब तक कल सुरक्षित है।

दिल से देशी

पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें. !!

है बिक रहा बाजार में जो था कभी तालाब में पानी है कितना कीमती जा पूछ रेगिस्तान में !

पानी पृथ्वी का खून

है इसे यूँ ही ना बहाएं.

हर कोई जल बचा सकता हैं, बूँद-बूँद से सागर बना सकता हैं.

पानी की महिमा अपरम्पार जल बचाने का सपना करो साकार पानी नहीं अगर बचाओगे तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे !

” जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होंगी कोई आबादी “

एक बात कभी न भूलना,

पानी कभी वयर्थ न ढोलना ||

“जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर. “

Leave a Comment