चलिए जानते हैं आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी कैसे बचा सकते हैं जब आपका फोन चार्जिंग पर लगा हुआ उसे यूज ना करें इससे आपके बैटरी की कार्य क्षमता कम हो सकती है हर वक्त इंटरनेट चालू ना रखें जब आपको काम हो तभी इंटरनेट का उपयोग करें डिस्प्ले ब्राइटनेस ज्यादा ना रखें ऑटो ब्राइटनेस पर सेट कर दी हो सके एयरप्लेन मोड स्विच ऑफ करके चार्जिंग करें अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हो तो काम के लिए यूज करें बेवजह उनका इस्तेमाल ना करें एप्स जीने का यूज नहीं करते वह फोन की बैटरी कम कर रहे हो जल्दी से इंस्टॉल कर लीजिए और बैटरी सेवर का इस्तेमाल जरूर करें