क्लाउड कंप्यूटिंग मुख्य रूप से कंप्यूटिंग के रिसोर्सेज का इंटरनेट पर pay and go बेसिस पर ऑन डिमांड डिलीवरी करना है। प्लेटफॉर्म्स और सॉफ्टवेयर होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा मैनेज किए जाते हैं । बेहतर सिक्योरिटी परफॉर्मेंस के लिए अपडेट की समय-समय पर होस्टिंग प्रोवाइडर ही मैनेज करते हैं । इसमें फिजिकली आपको सर्वर स्टोरेज इत्यादि के लिए हार्डवेयर की जरूरत नहीं पड़ती, अपने आप काम हो जाता है। वैसे क्लाउड कंप्यूटिंग के तो अनेक फायदे हैं जिनका प्रमाण 90 कंपनियां हैं जो आज क्लाउड की सर्विस पर चलती है जरा सोचिए आज हम कितनी आसानी से अपने ब्लॉग, वेबसाइट, एप्लीकेशन को चला सकते हैं । कितनी आसानी से अपने फोटो को मिनटों में बना लेते हैं यह सभी क्लाउड कंप्यूटिंग के कारण संभव हुआ है।